GA4-314340326 बच्चों को सुलभ तरीके से मिले शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण : रुचि कुजूर

बच्चों को सुलभ तरीके से मिले शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण : रुचि कुजूर

* झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य पहुंची देवघर
* अधिकारियों के साथ की बैठक, बालिका गृह का निरीक्षण भी किया

अधिकारियों के साथ बैठक करतीं  झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य रुचि कुजूर।
Deoghar : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य रुचि कुजूर गुरुवार को देवघर पहुंचीं। रुचि कुजूर ने विभागों के पदाधिकारीयों के साथ बैठक की। इस दौरान शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाए। ड्राप  आउट बच्चों पर नजर रखी जाए, निजी विद्यालयों को दिशा-निर्देश दिया गया कि गरीब बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार,स्कूल वैन में सुरक्षा के मापदंड का पालन, स्कूल कर्मचारियों का चरित्र प्रमाण आवश्यक हो। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी से कहा गया कि आंगनवाड़ी और सभी आवासीय भोजन की गुणवत्ता की समय समय पर जांच हो।  वहीं सिविल सर्जन को न्यू बोर्न बेबी यूनिट और कुपोषित बच्चों पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। मद्य निषेध पदाधिकारी से कहा गया कि शिक्षण संस्था के पास अवैध नशीली पदार्थो की बिक्री पर रोके। साथ में विशेष अभियान चलाएं। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी और जिला बाल कल्याण समिति सदस्य को निर्देश दिया कि बालहित में सभी मानकों पूरा किया जाए। बाल-बालिका गृह का हमेशा औचक निरिक्षण हो। बैठक के बाद बालिका सुधार गृह का निरीक्षण किया गया। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार, सिविल सर्जन डॉ जेके चौधरी, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी मीरा कुमारी, मद्य निषेध पदाधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव, सीडब्लूसी के अध्यक्ष कौशल कुमार, सीडब्ल्यूसी सदस्य मनोरमा सिंह, देवेंद्र पांडेय, संजय कुमार सिंह, बेबी सरकार, जिला बाल संरक्षण इकाई की सुषमा प्रिया, अनिल पासवान शामिल थे। इससे पूर्व रुचि कुजूर ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की।


Children should get education, health and nutrition in an accessible way: Ruchi Kujur

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم