फोटो : कांके सरना मैदान में सामूहिक विवाह करने वाले जोड़ों को प्रमाण पत्र प्रदान करते विधायक सुरेश बैठा। (KANKE NEWS)। सरना प्रार्थना सभा एवं सरना समिति कांके क्षेत्र के द्वारा सरना मैदान कांके में सामूहिक विवाह का आयोजन कराया गया। इसमें कुल 15 जोड़ों का आदिवासी परंपरा और रीति-रिवाज से विवाह संपन्नकराया गया। मुख्य अतिथि कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा ने सभी नवविवाहित जोड़ों को विवाह की शुभकामनाएं दीं। कहा कि सरना समिति के द्वारा की गई यह पहल काफी सराहनीय है। साथ ही उन्होंने उनको विवाह प्रमाण पत्र और उपहार भी प्रदान किया। इसके आयोजन में सरना समिति के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो, संरक्षक एतवा गाड़ी, महादेव उरांव, कैलाश टोप्पो आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बताते चलें विगत कई वर्षों से सरना समिति लगातार सामूहिक आदर्श विवाह करा रहा है।
कांके में सरना समिति ने कराया सामूहिक विवाह
Kanke
0
Tags
Kanke News
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.