GA4-314340326 प्रखंड, नगर, मंडल तथा पंचायत स्तर पर कांग्रेस कमेटी का होगा पुनर्गठन

प्रखंड, नगर, मंडल तथा पंचायत स्तर पर कांग्रेस कमेटी का होगा पुनर्गठन

 कांग्रेस विधायक दल के नेता और जिला पर्यवेक्षक की मौजूदगी में बैठक आयोजित

बैठक में शामिल कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव जिला के पर्यवेक्षक अजय दुबे वह अन्य.

Deoghar : जिला कांग्रेस कमेटी की विस्तारित बैठक बुधवार को स्टेशन रोड स्थित न्यू ग्रैंड होटल के सभागार में हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश ने की। बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और जिला के पर्यवेक्षक अजय दुबे भी मौजूद थे। गत दिनों कर्नाटक के बेलगाम में सीडब्लूसी की विस्तारित बैठक तथा अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में कांग्रेस अधिवेशन में लिए गए निर्णय के आलोक में संगठन सृजन तथा आंदोलन के कार्यान्वयन के लिए जिले के नेता, पदाधिकारियों तथा प्रखंड व नगर अध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों के बीच रायशुमारी कर आवश्यक निर्णय लिया गया। प्रदीप यादव ने बताया कि संगठन सृजन पर तीन माह की निर्धारित अवधि में प्रखंड, नगर, मंडल तथा पंचायत स्तर पर कमेटी को पुनर्गठित कर सशक्त बनाया जाएगा। वहीं आंदोलन तहत संविधान बचाओ रैली आयोजित की जाएगी। जिसके लिए प्रदेश से लेकर बूथ स्तर पर रैलियां आयोजित करने की अवधि निर्धारित की गई है। प्रदेश स्तरीय रैली राजधानी रांची में 3 मई को पुराने विधानसभा मैदान में होगी, जिसमें देवघर जिला से बड़ी संख्या में कांग्रेसजन भाग भाग लेंगे। वहीं 3 मई से 10 मई तक जिला स्तर पर,11 मई से 17 मई तक विधानसभा स्तर पर तथा 20 मई से 30 मई 2025 तक बूथ स्तर पर गांव तथा टोले के घर-घर तक रैलियां निकाली जाएगी तथा जन संपर्क अभियान चलाया जाएगा। बैठक में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौैन रखा गया।

बैठक में ये हुए शामिल

बैठक में जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय, प्रदेश सचिव फैयाज कैसर, शबाना खातून, राजेंद्र दास, अवधेश प्रजापति, जिला महासचिव-सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप नटराज, संजीव चौधरी, गुलाब यादव, हेमंत चौधरी, उमेश रजक, सिराज अंसारी, सोशल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय, जिला पदाधिकारी रवि गुप्ता, बैनी चौबे, मकसूद आलम, किशोर ठाकुर, महेश मणि द्वारी, नित्यानंद सेवक, सुधीर देव, गणेश दास, सौरभ दास, राजेश बरनवाल, इम्तियाज शेख, मणिकांत यादव, ओम प्रकाश यादव, बासुकी पंडित, विकास राउत, अश्विनी मंडल, कुमार बाबा, दशरथ यादव, श्रीकांत यादव, चंद्र किशोर दास, पंकज कुमार, सूरज सिंह, सदाशिव राणा, नारायण यादव, किशोर रवानी, अटल मिश्रा, सयूब अंसारी समेत मंडल अध्यक्ष, सेवा दल तथा कांग्रेस के नेता पदाधिकारी मौजूद थे।



Congress committee will be reorganized at block, city, division and panchayat level

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم