GA4-314340326 Deoghar : शीतला माता की वार्षिक पूजा 15 को, चंडीपाठ शुरू

Deoghar : शीतला माता की वार्षिक पूजा 15 को, चंडीपाठ शुरू

शीलता मंदिर में चंडीपाठ करते पुरोहित।
Deoghar : नगर कल्याण एव शांति के लिए शीतला माता की वार्षिक नगर पूजा और नगर कुमारी भोजन 15 अप्रैल को है। इस निमित सोमवार से माता शीतला के प्रांगण में नौ दिवस में चंडी पाठ की शुरूआत हुई। लगातार 9 दिनों तक चंडी पाठ होगा। पुरोहित नंदलाल पंडित ने यजमान  मनोज कुमार केसरी सपत्नीक को संकल्प करवाया। इस दौरान हर शाम नगर की महिलाओं द्वारा भजन-कीर्तन, धूप दीप और माता का श्रृंगार पूजा 9 दिनों तक होगा। मौके पर अनिल केसरी, सुनील केसरी, अमरनाथ दास, अनिल गुप्ता, गोपाल वर्मा, किशोर केसरी और नरेश कुमार केसरी मौजूद थे।


Deoghar: Annual worship of Sheetla Mata on 15th, Chandipath begins

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم