GA4-314340326 Deoghar : बाघमारा ISBT चालू, फिर भी जहां-तहां से उठा रहे सवारी, दो बसों से 21 हजार जुर्माना वसूला

Deoghar : बाघमारा ISBT चालू, फिर भी जहां-तहां से उठा रहे सवारी, दो बसों से 21 हजार जुर्माना वसूला

 * डीटीओ ने चलाया अभियान, नियमों के उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई होगी

जांच अभियान चलाते जिला परिवहन पदाधिकारी।

Deoghar : करीब 42 करोड़ की लागत से बाघमारा में नया बस पड़ाव दस अप्रैल से शुरू किया गया है। फिर भी बस वाले बाघमारा आईएसबीटी को छोड़ कर अवैध तरीके से जहां-तहां से सवारी उठा रहे हैं, जिससे शहर में जाम की स्थिति पैदा हो रही है। इसे लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी ने नियमों की अवहेलना करने वाले दो बसों से शनिवार को 21 हजार जुर्माना वसूला। बाघमारा आईएसबीटी चालू होने के बाद भी कई बस वाले स्टैंड से सवारी लेने के बजाय मोहनपुर मोड़, बैजनाथपुर, सर्कुलर रोड समेत अन्य इलाकों से सवारी भर रह रहे हैं। यह ट्रैफिक नियमों की अवहेलना है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि इंटर स्टेट बस टर्मिनल से बसों के संचालन के नाम पर चौक-चौराहों से गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। ऐसे में शनिवार को जांच अभियान में नियमों का उल्लंघन करने वाले दो बसों  से कुल 21000 हजार रुपये का  जुर्माना वसूला गया। साथ ही संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।



बसों की हड़ताल के बीच चोरी छिपे चलवा रहे गाड़Þी


10 अप्रैल से पुराना मीना बाजार के बस स्टैंड को बंद कर बाघमारा आईएसबीटी में शिफ्ट किया गया है और उसी दिन से बस मालिक भी हड़ताल पर चले गए हैं। इस कारण रोजाना करीब 20 हजार यात्री और श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। बासुकीनाथ जाने के लिए श्रद्धालुओं को टेंपो और ई रिक्शा में दोगुना और तिगुना किराया देना पड़ रहा है क्योंकि हड़ताल के कारण उस रूट पर एक भी बस नहीं चल रही है। हड़ताल के कारण प्राइवेट बस स्टैंड से खुलने और पहुंचने वाली करीब 150 बसों का परिचालन अनिश्चितकाल के लिए ठप है। दुमका, गोड्डा, भागलपुर, मधुपुर ,गिरिडीह रांची, पटना आदि शहरों से देवघर के लिए डेली बस सर्विस है, लेकिन हड़ताल के कारण बसों के पहिए थम गए हैं जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। एसोसिएशन का कहना है कि बाघमारा आईएसबीटी शहर से दूर है, इसीलिए यात्रियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। अलबत्ता बस स्टैंड को यथावत रखा जाए। उधर, हड़ताल के बाद भी कई बस मालिक चोरी छिपे गाड़ियों का संचालन कर रहे हैं। मोहनपुर मोड़ से दुमका के लिए नियमित बसों का संचालन हो रहा है।


Deoghar: Baghmara ISBT is operational, yet passengers are being picked up from here and there, 21 thousand fines were collected from two buses


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم