GA4-314340326 Deoghar : डीसी ने की बैठक, बनेंगे पर्यटक विश्राम गृह

Deoghar : डीसी ने की बैठक, बनेंगे पर्यटक विश्राम गृह

 * जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक में कई निर्णय

विशाल सागर, उपायुक्त, देवघर 
Deoghar: डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। इस दौरान डीसी ने जिला स्तरीय पर्यटन एवं संवर्धन समिति के लिए गठित समिति की बैठक में अधिकारियों को पर्यटन स्थलों के विकास के लिए संचालित योजनाओं का समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। डीसी ने जिलान्तर्गत प्रखण्ड देवघर, ग्राम, पंचायत मानिकपुर स्थित दुर्गा धाम मानिकपुर में पर्यटक विश्राम गृह निर्माण एवं लाईट का कार्य (प्राक्कलित राशि-22.47.500.00) एवं सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटकीय विकास कार्य (प्राक्कलित राशि-24,84,500.00) के अलावा देवघर जिलान्तर्गत प्रखण्ड, देवघर ग्राम बाघमारा स्थित बैजु धाम में गोलाकार शेड का निर्माण (प्राक्कलित राशि-23.66,200.00) एवं पर्यटक विश्राम गृह का निर्माण (प्राक्कलित राशि-24,90,700.00) स्वीकृति प्रदान करते हुए विभागीय अनुशंसा को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में मंत्री प्रतिनिधि, कार्यपालक अभियंता जिला परिषद, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल देवघर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं संबंधित समिति के सदस्य एवं अधिकारी आदि उपस्थित थे।

स्मार्ट सिटी की तर्ज पर बनेगा ग्रीन फील्ड 

 राज्य सरकार देवघर जिले के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे में देवघर में बढ़ते शहरीकरण को देखते हुए नगर विकास विभाग द्वारा रांची स्मार्ट सिटी की तर्ज पर देवघर में ग्रीनफिल्ड स्मार्ट सिटी बनाने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर डीसी ने 500 एकड़ जमीन चिन्हित करते हुए जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर भेजा जायेगा। ग्रीनफिल्ड स्मार्ट सिटी में स्पेसियस हाउसिंग कॉलोनी, कम्युनिटी सेन्टर, सुरक्षा के दृष्टिकोण से हाई रेज्युलेशन सीसीटीवी कैमरा, बस व वाहनों के परिचालन हेतु सड़क के अलावा आपातकालीन सेवा हेतु (एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन आदि) डेडिकेटेड रोड की सुविधा, बेहतर कनेक्टीविटी सुनिश्चित की जायेगी। साथ ही सोलर सिस्टम और ग्रीनरी समेत पर्यावरण के अनुकूल एनर्जी कॉज वेल्यु से लैस सिटी का निर्माण होगा, जिससे जिलावासियों को आधुनिक सुविधायुक्त ग्रीनफिल्ड स्मार्ट सिटी में रहने का अवसर मिलेगा।
Deoghar: DC held a meeting, tourist rest houses will be built

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم