Deoghar : संगीतमय राम कथा आयोजन समिति की ओर से 25 अप्रैल से 3 मई तक स्थानीय विलियम्स टाउन के चित्रकूट प्रांगण (पूर्व आईजी केडी सिंह का आवास) में संगीतमय रामकथा का आयोजन हो रहा है, जिसमें कपिल भाई कथा और प्रवचन देंगे। इसे लेकर सोमवार को आयोजन स्थल पर भूमि पूजन हुआ। पंडित बैजू मिश्र ने विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया। मौके पर यजमान के रूप में महावीर प्रसाद यादव मौजूद थे। हर दिन शाम 6 से लेकर रात 9 बजे तक कथा होगी। आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष आरपीएम पुरी, संयोजक योगेन्द्र नारायण सिंह, अंजनी कुमार मिश्रा, पंकज सिंह भदौरिया, नागेश्वर शर्मा, संतोष कुमार, अवध बिहारी प्रसाद, सुनील ठाकुर, इन्द्रानन सिंह, योगेन्द्र नारायण सिंह, श्यामदेव राय, गिरीश प्रसाद सिंह, सियारामजी, सखीचंद्र प्रसाद सिंह, भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, योगेन्द्र प्रसाद सिंह, जय नारायण सिंह, शंभु प्रसाद वर्मा, आशीष बाजपेयी, अर्जुन प्रसाद सिंह, शिव नन्दन सिंह, शशि कांत झा, राधाकांत झा, रीता चौरसिया, उमेश सिंह, कायार्नंद सिंह, श्यामकिशोर सिंह, उमेश श्रीवास्तव जुटे हुए हैं।तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में शामिल लोग।
Deoghar: Musical Ram Katha from 25th in Williams Town, Bhoomi Pujan completed
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.