![]() |
रथ को रवाना करते एसडीओ रवि कुमार व अन्य। |
Deoghar : जिले में पोषण पखवाड़ा की शुरूआत हो गई है। शुक्रवार को समाहरणालय से जागरूकता रथ को अपर समाहर्ता हीरा कुमार व अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार ने सयुंक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पखवाड़ा 22 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से कई कार्यक्रम एवं जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। विभिन्न प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पर्यवेक्षिकाओं सहित अन्य को सही पोषण की शपथ दिलाई गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पोषण पखवाड़ा के तहत 22 अप्रैल तक निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन पूरे जिले में किया जायेगा। इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अधिकारी व संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी आदि उपस्थित थे।
Deoghar: Nutrition fortnight begins in the district, programs will be organized till April 22
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.