* तीन थाने की पहुंची पुलिस, दो गांवों के बीच तनाव
* विधायक, प्रमुख और बीडीओ मामले को कराया शांत
Deoghar : जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर व हारोडीह गांव के ग्रामीणों के बीच कटहल तोड़ने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ। इसमें दोनों पक्षों से 9 लोग जख्मी हुए हैं। मामले की जानकारी पाकर मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां दोनों गुटों में मारपीट हो रही थी। विवाद बड़ा था, इस कारण अतिरिक्त पुलिस बलों को बुलाया गया। कुछ ही देर में सारवां और सोनारायठाढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना की सूचना पाकर विधायक सुरेश पासवान व प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत यादव एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी भी मौके पर पहुंच गए। दोनों गुटों में समझौता कर पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने मामले को शांत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि कटहल तोड़ने के लेकर दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई, जिसमें रघुनाथपुर गांव के लोग उग्र होकर लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए। जिसके बाद हारोडीह गांव से भी लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंचे। जहां दोनों गुटों में मारपीट एवं पत्थरबाजी होने लगी। इसमें हारोडीह गांव के सात और रघुनाथपुर के दो लोग जख्मी हो गए। सभी को पुलिस ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
दोनों गुटों को समझा बुझाकर तत्काल शांत करा दिया गया है। दोनों पक्ष के घायलों का इलाज करवाया जा रहा है।
रंजीत यादव, प्रमुख प्रतिनिधि
फिलहाल दोनों गांव के बीच शांति है। दोनों पक्षों के साथ बैठक कर मामले को शांत करा दिया गया है।
- संतोष चौधरी, बीडीओ
Deoghar: Two groups fight and pelt stones over breaking jackfruit, 9 injured
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.