 |
किसानों के बीच बीज का वितरण करते |
angara(ranchi) उद्यान विकास योजना की ओर से शुक्रवार को सालहन पंचायत के झटनीटुंगरी में किसानों के बीच उन्नत किस्म के अदरख व ओल बीज का वितरण किया गया। मौके पर हेसल व सालहन पंचायत के 23 किसानों के बीच बीज का वितरण हुआ। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा, विशिष्ट अतिथि अनगड़ा प्रमुख दीपा उरांव, सालहन मुखिया सरिता तिर्की, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष एतवा उरांव ने किया। सालहन पंचायत के 8 किसान को ओल और 9 किसान को अदरक बीज दिया गया। हेसल पंचायत में 2 किसान को ओल और 4 किसान को अदरक बीज दिया गया। राजेन्द्र शाही मुंडा ने बताया कि किसानों की आय दुगुनी करने के उददेश्य को लेकर अदरख बीज व ओल बीज का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर उद्यान मित्र दूतिलाल बेदिया, संगीता कैथा, चक्रवती देवी, आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.