GA4-314340326 रामनवमी हटिया: डुंगरी बनी विजेता

रामनवमी हटिया: डुंगरी बनी विजेता

(ranchi) श्री श्री चंदशेखर महावीर मंडल तुपूदाना, डुंगरी, हटिया के तत्वावधान में रविवार को अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें आसपास के गांव से विभिन्न खोरहा टीमें शोभायात्रा व झांकी के साथ प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंची। विजेता न्यू संघर्ष समिती डुंगरी बनी। जबकी दूसरे पर महावीर मंडल तुपूदाना व तृतीस स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि मंदिर के स्वामी महाराज, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी आजसू नेता मुकेश कुमार नायक, तुपुदाना थाना प्रभारी दुलाल महतो थे। प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों को सम्मानित किया गया।


मुकेश कुमार नायक ने कहा कि रामनवमी हमें देश की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक व धार्मिक रूप से जागरूक करता है। इस देश का विकास भगवान राम के सिद्धांत व आदर्श के तहत ही हो सकता है। राम देश के आराध्य है। अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष अंकित सिंह व संचालन सचिव राजू नायक ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी सह आजसू नेता प्रदीप जायसवाल, शंकर टोप्पो,  शंकर महतो, नरेश सिंह, सागर महतो, संजय सिंह, राजू स्वासी, संजय कच्छप, दशरथ उरांव, रोहित नायक, अभिषेक सिंह, संतोष पंडा आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم