Deoghar : साइबर थाने की पुलिस ने सारवां थाना इलाके के पुरनी करहिया जंगल में छापेमारी कर एक नाबालिग समेत आठ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 8 मोबाइल और 11 सिम बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में अखिलेश यादव (कुसमा, सोनारायठाढ़ी), असगर अंसारी, सगीर अंसारी, जफीर अंसारी, नसरुद्दीन अंसारी, अब्बास मियां (पांचों नागादरी, बुढ़ियाबाद टोला, करौ), शमशेर अंसारी (पिंडारी, सारठ) व एक नाबालिग शामिल हैं।
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
देवघर एसपी सह डीआईजी अजीत पीटर डुंगडुंग को उक्त गैंग के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद साइबर थाने के इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी, दारोगा विशेश्वर कुूमार और सारवां थानेदार कौशल कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी कराई गई तो पुलिस को उक्त सफलता मिली। आरंभिक जांच में पता चला है कि पकड़ाए ठग कस्टमर केयर, एयरटेल पेमेंट बैंक अधिकारी बनकर पीएम किसान योजना, एसबीआई क्रेडिट कार्ड का फ र्जी लिंक भेजकर ठगी करते थे। बरामद मोबाइल और सिम की जांच से पता चला है कि उक्त ठग तीन अलग-अलग तरीकों से ठगी करते थे।
ऐसे करते थे ठगी
साइबर ठग गुगल पर अपना मोबाइल नंबर कस्टमर केयर केयर के नाम से अपलोड कर ठगी करते थे। फोन-पे, पेटीएम का कस्मटर केयर पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैशबैक का झांसा देकर फोन-पे गिफ्ट कार्ड के जरिए ठगी करते थे। एयरटेल पेमेंट बैंक का पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से कार्ड बंद कर उसे पुन: चालू करने के नाम पर उपभोक्ताओं से गोपनीय जानकारी लेकर ठगी करते थे।
Eight cyber thugs including a minor arrested, used to commit fraud in three ways
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.