GA4-314340326 चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ खड़ा था, है और हमेशा रहेगा : ज्ञानेश कुमार

चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ खड़ा था, है और हमेशा रहेगा : ज्ञानेश कुमार

CEC ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में काम कर चुके वॉलेंटियर्स के जाने अनुभव

कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार साथ हैं के. रवि कुमार।
Ramgarh :  भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि झारखंड की इस महान धरती पर मुझे सभी से मिलने और उनका अभिवादन करने का अवसर मिला है। मैंने वॉलेंटियर्स से बातचीत की। बातचीत के दौरान मुझे एहसास हुआ कि झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें बहुत मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक को निर्वाचक बनना चाहिए। चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ खड़ा था, है और हमेशा खड़ा रहेगा। ज्ञानेश कुमार शनिवार को रामगढ़ के सीसीएल गेस्ट हाउस के सभागार में वॉलेंटियर्स के साथ एक्सपेरिएंस शेयर कार्यक्रम के बाद मीडिया कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर मतदान केंद्र पर एक बूथ लेवल अधिकारी (‌BLO) नियुक्त किया जाता है और हर बूथ पर हर राजनीतिक दल को बूथ लेवल एजेंट नामित करने का अधिकार होता है। हर नागरिक एक निर्वाचक के रूप में सभी सुविधा अपने बूथ पर प्राप्त कर सकता है। अगर, किसी व्यक्ति को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के निर्णय पर आपत्ति है, तो वह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (DEO) के समक्ष अपील कर सकता है, साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्णय के विरुद्ध मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) के यहां अपील कर सकता है। झारखंड में किसी भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी या CEO कार्यालय में कोई भी अपील लंबित नहीं है। इसका मतलब है कि झारखंड में मतदाता सूची से मतदाताओं और अन्य सभी शत प्रतिशत संतुष्ट हैं। इसके लिए झारखंड की निर्वाचन टीम सराहना की पात्र है। उन्होंने बताया कि मैं झारखंड में दो दिनों के लिए हूं, इस बीच मैं कुछ कठिन स्थानों पर भी जाऊंगा। इससे पूर्व CEC ने बीते के चुनावों में काम कर चुके वॉलेंटियर्स से एक्सपीरियंस शेयर कार्यक्रम को संबोधित किया एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को सराहा। 

स्वागत भाषण के. रवि कुमार व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नेहा अरोड़ा ने किया

एक्सपीरियंस शेयरिंग कार्यक्रम के स्वागत संबोधन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने वॉलेंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के सर्वोच्च पद पर आसीन मुख्य चुनाव आयुक्त आज हम सबके बीच उपस्थित हैं, आप सभी के अनुभवों को साझा कर रहे हैं। आप सभी से आग्रह है कि आपके मन में किसी भी प्रकार के प्रश्न हो, तो उसे बेझिझक पूछें। रामगढ़ के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंदन कुमार ने वॉलेंटियर्स के कार्यों को सराहा एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को रामगढ़ जिले के एसडीओ अनुराग तिवारी एवं वॉलेंटियर्स के मास्टर ट्रेनर संजय कुमार राय ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन उप सचिव देवदास दत्ता ने किया। मौके पर रामगढ़ एसपी अजय कुमार, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार आदि उपस्थित थे। 

सुनिए, ज्ञानेश कुमार ने झारखंड के वोटरों के बारे में क्या...


यह भी पढ़ें : तीन दिवसीय दौरे पर रांची पहुंचे CEC


Election Commission has always stood with the voters, is and will always stand with them: Gyanesh Kumar

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم