Deoghar : साइबर थाने की पुलिस ने सारवां के घोरपरास जंगल में छापेमारी कर पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से छह मोबाइल और 13 सिम बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपितों में बादल दास (भोगन, चकाई), सनाउल अंसारी (भंडारो, सारवां), मुकेश मंडल, कमलेश मंडल (दोनों जगाडीह, करौं), और अशोक दास (चरघरा, सारवां) शामिल हैं। उक्त ठग पीएम किसान योजना के लाभुकों को फ र्जी पीएम किसान योजना का लिंक भेजकर, फोन-पे, पेटीएम कस्टमर केयर पदाधिकारी बन कैशबैक का झांसा देकर और एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर कार्ड को बंद कर पुन: चालू कराने के नाम पर ठगी करते थे।
सारठ के कपसा व पिंडारी गांव में छापा, 22 हिरासत में
पांच थानों की पुलिस ने सारठ के कपसा और पिंडारी गांव में छापेमारी कर साइबर ठगी के आरोप में 22 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इसमें कुछ नाबालिग भी हैं। इस कारण पुलिस को ग्रामीणों का विरोध भी झेलना पड़ा। इस दौरान एक स्कॉर्पियो और एक बाइक पुलिस ने जब्त किया है।
Five cyber thugs arrested from Saravan, used to cheat by sending fake links
Five cyber thugs arrested from Saravan, used to cheat by sending fake links
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.