Deoghar : झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार कुछ देर में देवघर पहुंच रहे हैं। वे देवघर के त्रिकूट पहाड़, तिउरनगर के पास 108 फीट की हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर श्री मंगलधाम का भूमि पूजन करेंगे। उनके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी होंगे। कार्यक्रम में कुष्ठ रोगियों के लिए काम करने वाली संस्था दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम, निखिल नंदा और सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष जयप्रकाश देवरालिया भी शामिल होंगे। सेवा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रसिद्ध हनुमान कथा वाचक प्रदीप भैया ने बताया कि भूमि निखिल नंदा के द्वारा देश के चारों कोने में 108 फीट की हनुमान जी की प्रतिमा बनाने का संकल्प लिया गया है, जिसमें गुजरात के मोरनी, हिमाचल के जांखू जी में प्रतिमा बनवाई गई है। रामेश्वरम में प्रतिमा बन रही है और उत्तर दिशा में देवघर में भी निकट भविष्य में हनुमानजी की विशाल प्रतिमा बनेगी। इसके अलावा संस्था की ओर से आध्यात्म साधना अनुसंधान केंद्र, विद्यालय, अतिथि गृह, गौशाला, चिकित्सालय आदि के निर्माण की भी योजना है।
The Governor will reach Deoghar shortly and will perform Bhoomi Pujan for the construction of 108 feet tall Hanuman statue
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.