![]() |
सीसीटीवी में कैद गहना चोर। |
Dakra (Ranchi) : खलारी थाना क्षेत्र के डकरा में गायत्री चौक स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स नाम की दुकान से छह लाख 30 हजार रुपए के गहने चुराकर चोर फरार हो गया। घटना शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे की बताई जा रही है। जेवर दुकानदार प्रदीप सोनी ने बताया कि वे दुकान में अपने 17 वर्षीय पुत्र मोहित को बैठाकर खाना खाने घर गए थे। इसी बीच एक व्यक्ति दुकान में ग्राहक बनकर आया, उसने सोने की बाली दिखाने को कहा। मोहित ने गहनों के डब्बे शोकेस से निकाल कर उसे दिखाने लगा। कुछ देर देखने के बाद चोर पूरा गहने का डब्बा एक थैले में डाला और नकली गहने का डब्बा काउंटर पर रखकर दुकान से दौड़कर बाहर जाने लगा। मोहित को शक हुआ, तो उसने पीछे से चिल्लाकर रुकने को कहा, इतने में पहले से दूसरे चोर द्वारा स्टार्ट कर रखी बूलेट मोटरसाइकिल पर बैठकर जीएम ऑफिस की ओर फरार हो गए। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इसके बाद पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी में कैद चोर का क्लिप सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है। भुक्तभोगी दुकानदार ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इन चोरों के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Jewellery worth 6 lakhs stolen from a jewellery shop in broad daylight in Dakra
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.