कांके विधायक सुरेश बैठा ने दिया नियुक्ति पत्र
 |
नियुक्ति पत्र के साथ कल्याण गुरुकुल की प्रशिक्षु। |
Kanke (Ranchi) : कल्याण गुरुकुल अरसंडे कांके में वायर हार्नेस असेंबलिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाली 24 युवती प्रशिक्षणार्थियों का गुजरात की मदर सन सुमी कंपनी में असेंबलिंग ऑपरेटर के पद पर चयन हुआ है। शनिवार को गुरुकुल प्रशिक्षण केंद्र कांके में मुख्य अतिथि विधायक सुरेश कुमार बैठा और विशिष्ट अतिथि बीडीओ विजय कुमार ने चयनित युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने कहा कि प्राप्त प्रशिक्षण और कौशल का उपयोग मेहनत तथा ईमानदारी से करके वे स्वावलंबी बन सकेंगी। इससे उन सभी का भविष्य उज्जवल होगा। प्राचार्य रामबहादुर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के कल्याण विभाग की देखरेख और वित्तीय मदद से प्रेझा फाउंडेशन द्वारा एससी, एसटी, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के 18 से 28 वर्ष की मैट्रिक उत्तीर्ण छात्राओं को वायर हार्नेस असेंबलिंग तथा मोबाइल असेंबलिंग आदि का 45 से 60 दिन का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है। कार्यक्रम में दीपक सिंह , अंशु कुमार सोनी, मंजुल कुमार, समी विश्वकर्मा, सुरेश जैना, सुनील बरवा आदि उपस्थित थे ।
 |
एक प्रशिक्षु को नियुक्ति पत्र देते विधायक सुरेश बैठा।
|
Kanke: 24 trainees of Kalyan Gurukul got placed in Gujarat
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.