![]() |
लाइटिंग व केपिंग सेरेमनी |
नर्सिंग स्वास्थ्य सेवा की रीढ़: सीके शाही
सीके शाही ने कहा कि नर्सिंग स्वास्थ्य सेवा की रीढ़ है, नर्सिंग के बिना स्वास्थ्य सेवा की कल्पना भी नहीं किया जा सकता है। इस क्षेत्र में आगे बहुत स्कोप है। डा. लंबोदर महतो ने कहा कि नर्सिंग मानव सेवा का एक अभिन्न हिस्सा है, नर्सिंग प्रशिक्षु आगे चलकर मानव सेवा का कार्य करेंगे। स्वास्थ्य सेवा मानव जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। राजेन्द्र शाही मुंडा ने कहा कि पिछले एक दशक में नर्सिंग सेक्टर का काफी ग्रोथ हुआ है। लेकिन अब हमें चिकित्सक भी पैदा करना होगा। व्यस्त जीवन शैली ने हमें मानसिक व शारीरिक रूप से बीमार बना दिया है। यहां से निकली प्रशिक्षु नर्स अपने स्वालंबन के साथ साथ स्वस्थ समाज के निर्माण में भी अपना योगदान दे।अपने विचार रखते सीके शाही
नर्सिंग सेक्टर रोजगार का बड़ा सेक्टर बना: कलदीप सिंह
कुलदीप सिंह ने बताया कि हाल के समय में नर्सिंग सेक्टर रोजगार का एक बड़ा सेक्टर बन गया है। लगातार युवक-युवती इसमें आगे आ रही है। एक अच्छे व स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए स्वास्थ्य के प्रति हमें जागरूक होना होगा। कालेज के संस्थापक निदेशक अजीत महतो ने बताया कि नर्सिंग के क्षेत्र के नाइटिंगल कालेज लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। नर्सिंग की पढ़ाई में जरूरतमंद छात्रों को कई प्रकार से मदद भी की जाती है। अध्यक्षता कालेज के सचिव राजबाला महतो व संचालन प्राचार्य लखीया लकड़ा ने किया। इस अवसर पर निदेशक अजीत महतो, प्रो. एल उरांव, प्रो. एल खलखो, डा. दिनेश ठाकुर, प्रीति कुमारी, प्रो. वृदांवन महतो, प्रो. राजेश्वरी महतो, शंकर महतो, सखीचंद महतो, जगन्नाथ महतो सहित अन्य उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.