GA4-314340326 एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन डिपार्मेंट के नए प्रदेश कार्यालय का हुआ उदघाटन

एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन डिपार्मेंट के नए प्रदेश कार्यालय का हुआ उदघाटन

कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर डीआईजी नौशाद आलम व अन्य अतिथि।
Kanke (Ranchi): भ्रष्टाचार के विरुद्ध सक्रिय संस्था एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन डिपार्मेंट के नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन रविवार को कांके में मुख्य अतिथि डीआईजी नौशाद आलम ने किया। उन्होंने इस संस्था से जुड़े पदाधिकारियों को ईमानदारी पूर्वक अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने को कहा जिससे भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग मिल सके। वहीं सेंट्रल ज्वाइंट असिस्टेंट डायरेक्टर कुमार शिवम ने कहा कि यह नया कार्यालय हमारी टीम को बेहतर संसाधन और ऊर्जा के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्य करने में सक्षम बनाएगा। वहीं स्टेट डायरेक्टर एमएम सिद्दीकी, जोनल सेक्रेटरी ईस्ट इंडिया जोन वन के हरिनाथ साहू, स्टेट प्रशासनिक अधिकारी हजारी प्रसाद मोदी एवं सेंट्रल एक्टिविटी इंचार्ज अजय कुमार गौतम द्वारा सभी 115 नए अधिकारियों को शपथ दिलाया गया। मंच का संचालन जोनल सेक्रेटरी ईस्ट इंडिया के हरिनाथ साहू एवं रांची जिला डिस्टिक ऑफीसर बलदेव साहू ने किया। बताते चलें एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन डिपार्मेंट भारत सरकार द्वारा पंजीकृत संगठन है, जो भ्रष्टाचार उन्मूलन, जागरूकता अभियान और स्वतंत्र जांच कार्यों के माध्यम से समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। शपथ ग्रहण समारोह को सफल बनाने में मुख्य रूप से रांची जिला डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज प्रमोद प्रसाद गुप्ता, स्टेट एडिशनल सेक्रेटरी ललित दास गोस्वामी,स्टेट डायरेक्टर सूरज जायसवाल,प्रेमचंद साहू, मोहम्मद अजहर आलम,समीर सिन्हा, बलदेव साहू, प्रत्यूष, शिवम कुमार, रामगढ़ से अमित कुमार, गणेश जायसवाल, किशोर कुमार, रंजीत विश्वकर्मा, अमित साहू, लातेहार से डिस्टिक ऑफीसर हिम्मत सिंह, सुरेंद्र राणा, कृष्णा तिवारी, आदित्य साहू, मोहम्मद तजमुल हक, सुजल कुमार सहित विभिन्न जिलों से दर्जनों की संख्या में संस्था के अधिकारी उपस्थित हुए।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم