Deoghar : कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर कोड़ाडीह में प्रेमिका की शादी दिन एक युवक (प्रेमी) ने जहर खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ी गई और वह बेहोश हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि आशीष कुमार किसी लड़की से प्यार करता था और बुधवार को उस लड़की की किसी दूसरे लड़के से शादी हो रही है। यह देख आशीष काफी दु:खी था और उसने जहर खा लिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो आशीष ने परिजनों को बताया कि उसने जहर खा लिया है। सदर अस्पताल से मामले की जानकारी बैद्यनाथधाम ओपी की दे दी गई है।
On the day of his girlfriend's wedding, the boyfriend consumed poison, his condition deteriorated and he was admitted to the hospital
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.