![]() |
घटनास्थल पर अजय तिर्की व अन्य। |
Ranchi : रांची जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हेठ बालू गांव में सरहुल शोभायात्रा पर हुए हमले से ग्रामीण में भारी रोष है। 1 अप्रैल को शोभायात्रा के दौरान समुदाय विशेष के लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों के साथ मारपीट की थी। सरना झंडा फेंक दिया था। इस मामले को लेकर बुधवार को केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। साथ ही, उन्होंने प्रशासन से 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर पिठोरिया चौक बंद कराने का अल्टीमेटम दिया है।
पूरा मामला पढ़ें : पिठोरिया में सरना झंडा का अपमान, पाहन सहित 4 घायल
Pithoria incident: 24 hours ultimatum given for arrest of the accused
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.