![]() |
प्रमाणपत्र के साथ प्रशिक्षु |
80 प्रशिक्षुओं का हुआ प्लेसमेंट
युवाओं व युवतिओं को सिलाई मशीन ऑपरेटर, मल्टी स्किल टेक्नीशियन और वेयर हाउस कीपिंग का प्रशिक्षण दिया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 162 उम्मीदवारों ने भाग लिया। जिसमें से कुल 80 उम्मीदवार साक्षात्कार में उत्तीर्ण हुए। जिनके 52 उम्मीदवार भारत सिल्क्स, बैंगलोर और 28 उम्मीदवार याजाकी इंडिया, अहमदाबाद में चयनित हुए है। जबकी 22 कैंडिडेट मैट्रिक्स क्लोदिंग, रांची और इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्रालि रांची के लिए 17 उम्मीदवार चयनित हुए। सभी को प्रमाणपत्र दिया गया।
कौशल विकास भारत के विकास में बना भागीदार:जैलेन्द्र कुमार
![]() |
प्रशिक्षु को प्रमाण पत्र देते जैलेन्द्र कुमार |
जैलेन्द्र कुमार ने कहा कि भारत का भविष्य कौशल विकास पर निर्भर है। एक ओर जहां यह सेक्टर रोजगार का एक बड़ा माध्यम है वही दूसरी ओर यह सेक्टर भारत की विकास गाथा गढ़ रहा है। पिछले पांच सालों से आई टेक के द्वारा आसपास के बेरोजगार युवक-युवतियों को स्कील्ड करके रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इस कार्यक्रम में भारत सिल्क्स प्राइवेट लिमिटेड से प्रदीप, हेड एचआर अंजनेयुल, मैट्रिक्स क्लॉथिंग्स से सविता, आमधाने प्रालि से श्यामल, इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्रालि मनीष विनय शामिल हुए। इस मौके पर आईडी टेक सॉल्यूशन के निदेशक अमित पाठक, प्रोजेक्ट हेड मनीष उपाध्याय, प्लेसमेंट मैनेजर अंकुर सिंह आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.