GA4-314340326 भूखे पेट रहकर भी बच्चों को दे शिक्षा: फाल्गुनी शाही

भूखे पेट रहकर भी बच्चों को दे शिक्षा: फाल्गुनी शाही

 

पुरस्कृत बच्चों के साथ अतिथि
angara(ranhchi) नवागढ़ स्थित श्रीश्री ज्ञान मंदिर स्कूल का गुरूवार को 25वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि नवागढ़ की पंसस फाल्गुनी शाही ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगता के सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर फाल्गुनी शाही ने कहा कि श्रीश्री ज्ञान मंदिर की स्थापना नवागढ़ राज परिवार के कामाख्या नारायण शाही ने किया था। इस स्कूल में आसपास के गांव के जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जाता है। भविष्य में इस स्कूल को और बेहतर किया जाएगा। क्वालिटि एजुकेशन स्कूल प्रबंधन का मूलमंत्र है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चें मुख्यधारा के बच्चों के साथ मुकाबला करे ऐसा प्रयास किया जा रहा है। इन्होंने अभिभावकों से अपने अपने बच्चों को भूखे पेट रहकर भी शिक्षा देने का आहवान किया। अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष बुधराम बेदिया व संचालन रंजीत बेदिया ने किया। बुधराम बेदिया ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही नये सत्र का शुभारंभ किया गया। प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष मनमोहन गंझू, शनिचरवा बेदिया, अजय आर्या,  उमांशकर बेदिया, नीलम हेम्ब्रम, बटेश्वर हजाम, लालानंद बेदिया, सुभाष सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم