GA4-314340326 जन शिकायत समाधान कार्यक्रम : गिरिडीह जिले में 133 शिकायतों में सेे 53 निष्पादित

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम : गिरिडीह जिले में 133 शिकायतों में सेे 53 निष्पादित

Giridih : गिरिडीह जिला पुलिस द्वारा आम नागरिको की शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण के लिए बुधवार को टाउन हॉल, गिरिडीह में डॉ. बिमल कुमार, पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह की उपस्थिति में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय समेत सभी अनुमंडल में एसडीपीओ की उपस्थिति में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित की गई। इस अवसर पर आम जनता के समस्याओं का यथासंभव ऑन स्पॉट समाधान किया गया एवं आम जनता की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी भी आम जनता के साथ साझा किया गया। गिरिडीह पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर आगामी 16 अप्रैल को पूर्वाह्न 11:00 बजे से जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन के अलावे डुमरी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी के कार्यालय परिसर में, बगोदर सरिया अनुमंडल के औरा पंचायत भवन में तथा खोरीमहुआ अनुमंडल के धनवार थाना परिसर में 'जनशिकायत सामाधान कार्यक्रम' का आयोजन किया जाएगा।इस जनशिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत गिरिडीह जिले कुल 133 शिकायत प्राप्त हुए सभी प्राप्त शिकायतों का पंजीकरण करते हुए आवेदक को प्राप्ति रसीद निर्गत किया गया। प्राप्त शिकायतों में से 53 मामलो का ऑनस्पॉट निष्पादन किया गया एव 80 लंबित शिकायतों के समाधान हेतु संबंधित थाना प्रभारी एव वरीय पदाधिकारी को अग्रतर कारवाई हेतु निदेशित किया गया।




Public Grievance Redressal Program: 53 out of 133 complaints were resolved in Giridih district



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم