GA4-314340326 बजरंग बली मूर्ति के प्राणप्रतिष्ठा समापन में शामिल हुए राज्ससभा सदस्य

बजरंग बली मूर्ति के प्राणप्रतिष्ठा समापन में शामिल हुए राज्ससभा सदस्य

angara(ranchi) बीसा स्थित जसपुरिया बीएड कालेज सभागार में स्थापित बजरंग बली मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा अनुष्ठान का शनिवार को हवन, भंडारा व अखंड हरिकीर्तन के साथ समापन हुआ। समापन मौके पर राज्यसभा सदस्य आदित्य प्रसाद साहू, जिप सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा, जिप सदस्य अनुराधा मुंडा, ओरमांझी के पूर्व उपप्रमुख लालू साहू व भाजपा नेता अमरनाथ चौधरी भी शामिल हुए। अनुष्ठान में जैलेन्द्र कुमार सपत्नीक शामिल हुए। समापन मौके पर आयोजित भंडारा में काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। वैदिक विधि विधान से पूजा बिटटू पांडेय व पं. ईश्वरचन्द्र गोस्वामी, डा. बीसी गौड़ व बटेश्वर गोस्वामी करा रहे है। इस अवसर पर रामगढ़ के कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो, अजय सिंह, रामवृक्ष महतो, सत्यम कुशवाहा, सुनील महतो, मनीष महतो, मनमोहन गंझू, गोविन्द महतो, रासेश्वर नाथ मिश्रा, संजय मेहता, चंदन बड़ाइक, शालिग्राम बड़ाइक, अजय लोहारा, बादल बड़ाइक, बसंत बड़ाइक, रजनी देवी, काजल गोस्वामी, बिरसा उरांव, चाकू बड़ाइक, पवन लोहरा आदि सहित अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم