* बैद्यनाथ मंदिर के राम और हनुमान मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़
![]() |
हनुमानजी की प्रतिमा के साथ निकाली गई शोभायात्रा। |
Deoghar : जिले में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने कामना लिंग पर जलार्पण कर भगवान राम और बजरंगवली के भी दर्शन-पूजन किए। वहीं, घर-घर ध्वज गढ़ी हुई। लोगों ने हनुमानजी की पूजा-अर्चना की और महावीरी पताका बांधे। शहर का माहौल राममय हो गया है। पूर्व रेलवे कुली संघ जसीडीह शाखा द्वारा जसीडीह स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित पूजा-अर्चना में देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा, झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार, देवघर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सह इंटक के कार्यकारिणी की सदस्य प्रमिला देवी, जिला इंटक के कोषाध्यक्ष आशीष कुमार, सचिव अभिषेक सिंह तथा पूर्व रेलवे कुली संघ के अध्यक्ष डॉ नंदन दुबे शामिल हुए तथा विश्व में शांति एवं कल्याण के लिए प्रभु राम से प्रार्थना की। उक्त अवसर पर झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार ने कहा कि यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं की अपार श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जाने वाला रामनवमी का त्यौहार मयार्दा, न्याय और धर्म की विजय का पर्व है। वहीं शहर के बजरंगी चौक, बैद्यनाथधाम स्टेशन बजरंगवली मंदिर, महावीर अखाड़ा, डुमरथर बजरंगवली मंदिर समेत अन्य मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। शाम में विभिन्न अखाड़ा समितियों की ओर से रामनवमी शोभा यात्रा जुलूस निकाला गया, जिसमें हनुमान भक्तों ने अखाड़ा खेला और जयश्री राम का जयकारा लगाया।
![]() |
जुलूस के दौरान लाठी भांजते अखाड़े के खिलाड़ी। |
बाजार समिति में हुआ अष्टजाम का आयोजन
बाजार समिति फल व्यवसायी लखीचंद, गायत्री देवी, आनन्द चन्द की ओर से बजरंगबली की पूजा, अष्टजाम हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। बजरंगबली हनुमान मंदिर के प्रधान पुजारी प्यारेलाल पाण्डेय और सौरभ कौशिक के द्वारा भव्य श्रृंगार किया गया। श्री वीर मारुति दल की ओर से सुत्ता पट्टी,भैरो बाजार अखाड़ा निकाली गई। मौके पर पुरोहित मदन नरौने द्वारा हनुमान जी की विशेष पूजा की गई। विगत 97 वर्षो से अखाड़ा निकलता आ रहा है । यह अखाड़ा भैरो बाजार से निकल कर एसबी राय रोड, अवंतिका गली, बजरंगी चौक, शिवलोक परिसर, राय एण्ड कम्पनी मोड़, स्टेशन रोड, टावर चौक से शीतला मंदिर, बड़ा बाजार होते हुए पुन: भैरो बाजार आ कर समाप्त हो गई। मौके पर मनोज कसेरा, राजेंद्र साह, विश्वनाथ केशरी, संजय गुप्ता, राजेश कुमार , मनोज पटवा, रोहन पटवा, मोहन पटवा, रवि केशरी, मदन लाल पटवा, सौरव केशरी, मोहित कुमार, रोशन कुमार, रोहित केशरी, केशव केशरी, राहुल कुमार, शिवम कुमार गुप्ता, राज पटवा, शिवम केशरी, गौतम पटवा , संजय पटवा, संतोष पटवा, राजेश केशरी, अंकित केशरी, राहुल केशरी आदि मौैजूद थे। माथाबांध के महावीर सेवक दल के द्वारा हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना की गई। मौके पर कुंवारी कन्या और बटुकों को भोजन करवाया गया और शाम में भव्य श्रृंगार कर तेहरी का भोग लगाया गया। ज्ञात हो कि महावीर सेवक दल की स्थापना स्वर्गीय नरेश कुमार साह ने किया था और इस दल के अध्यक्ष राजनारायण खवाड़े उर्फ बबलू खवाड़े हैं।
Ram Navami was celebrated with great pomp in Deoghar, Hanuman devotees showed amazing feats in the Akharas
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.