 |
स्टेशन परामर्श समिति की बैठक |
angara(ranchi) जोन्हा रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार को स्टेशन परामर्श समिति की बैठक स्टेशन प्रबंधक (एसएम)संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति के सदस्य सह भाजपा के रांची जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, सुनील महतो और राजा महतो ने रेलवे को कई सुझाव दिए। मनोज कुमार चौधरी ने जोन्हा स्टेशन में रांची खड़गपुर ट्रेन का ठहराव करने की मांग की। इसके अलावा यात्री शेड का निर्माण, अतिथि कक्ष का निर्माण, रांची-चौपन एक्सप्रेस का ठहराव, मेमू ट्रैन का परिचालन जो रांची से मुरी, रामगढ़, बरकाकाना, सांकी, बीआईटी मेसरा से होकर टाटीसिलवे होकर रांची पहुंचे, अप्रोच रोड का चौड़ीकरण व स्टेशन परिसर की साफ-सफाई आदि शामिल है। मौके पर हटिया स्टेशन के धीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.