GA4-314340326 रामनवमी मेला की विजेता बनी सांडी, उमड़ी भीड़

रामनवमी मेला की विजेता बनी सांडी, उमड़ी भीड़

angara(ranchi)  रामनवमी मेला समिति सहेदा द्वारा रविवार को रामनवमी के मौके पर अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन सहेदा मोड़ में किया गया। इसमें आसपास के कई महावीर मंडल की टीम शोभायात्रा के साथ पहुंची। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार व विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिला महासचिव अमाल खान थे। अध्यक्षता मेला समिति के अध्यक्ष पारसनाथ भोगता व संचालन सचिव नंदलाल राम, शिवधर रजवार ने किया। 

मंचासीन अतिथि
मेला को देखने काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। अस्त्र शस्त्र चालन प्रतियोगिता की विजेत सांडी, दूसरे स्थान पर  ब्लौरा व तीसरे स्थान पर डटता की टीम रही। तीनों टीमों को नकद पुरस्कार सहित तलवार प्रदान किया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल सभी टीमों व अखाड़ा को सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में महावीर भोगता, जयनंदन सिंह, मुखिया राजेंद्र बेदिया, पंसस बिनोद रजवार, पंसस अनिल महतो, श्रवण कुमार मुंडा, सोमनाथ बेदिया, प्रकाश यादव, फारुख खान, उपमुखिया मनी मुंडा, नीलमोहन पाहन, श्रीनाथ महतो, सीताराम रजवार, जितेंद्र बेदिया, हीरालाल महतो, अमृत महतो, सुरेश करमाली, मनोज पाहन आदि का योगदान रहा।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم