Kanke (Ranchi) : सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (CUJ) के कैंपस में मंगलवार को ट्राइबल स्टूडेंट्स कल्चरल एसोसिएशन ने सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया। इसकी शुरुआत पारंपरिक पूजा-पाठ और अन्य अनुष्ठानों हुई। कार्यक्रम में अतिथियों और संकाय सदस्यों का स्वागत विवि के छात्र कल्याण अधिष्ठाता (DSW) डॉ. अनुराग लिंडा ने किया। इस अवसर पर कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें आदिवासी छात्रावास (ब्वॉयज और गर्ल्स), मांडर कॉलेज मांडर और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के ट्राइबल रीजनल लैंग्वेज विभाग के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रदर्शन किए। इस सांस्कृतिक उत्सव में डॉ. अनुराग लिंडा, डॉ. रमेश उरांव, डॉ. अमृत कुमार, डॉ. सीमा ममता मिंज, डॉ. एंजेल नाग, डॉ. निर्मली बोरदोलोई, डॉ. सुचिता सेम चौधरी आदि उपस्थित थे।केमिस्ट्री विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. रमेश उरांव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह में सरहुल नृत्य प्रस्तुत करते स्टूडेंट्स।
Sarhul Milan ceremony organized in CUJ campus
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.