GA4-314340326 पिठोरिया में सरहुल जुलूस पर हमला, सरना झंडा का अपमान, पाहन सहित 4 गंभीर रूप से घायल

पिठोरिया में सरहुल जुलूस पर हमला, सरना झंडा का अपमान, पाहन सहित 4 गंभीर रूप से घायल

बालू गांव से जुलूस लेकर आ रहे थे आदिवासी समाज के लोग

इनसेट में दो घायल और घटनास्थल पर जुटी भीड़।
Ranchi : रांची जिले के कांके प्रखंड अंतर्गत पिठोरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को सरहुल जुलूस पर समुदाय विशेष के लेगों ने जानलेवा हमलाा कर दिया। इस हमले में जुलूस में शामिल आदिवासी समुदाय के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, पिठोरिया थाना क्षेत्र के बालू गांव से आदिवासी समाज द्वारा निकाले गए जुलूस पर समुदाय विशेष के लोगों ने हमला कर दिया। हमले में गांव के पाहन सहित तीन चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन सभी के सिर में गहरे जख्म हो गए हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अमर कुमार पांडेय, सीओ जय कुमार राम, कांके प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, थाना प्रभारी अभय कुमार, जमील अख्तर, ऐनुल हक सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। घटना शाम लगभग चार बजे घटी। 

कैसे हुआ विवाद

आदिवासी युवक-युवतियां नाचते-गाते सरना स्थल की ओर जा रहे थे। इसी बीच बाजा बंधे हुए वाहन समुदाय विशेष के कथित निशान में सट गया। एक युवक उसे हटा रहा था। इसी पर विवाद बढ़ गया। समुदाय विशेष के लोगों ने सरना झंडे को उखाड़ कर फेंक दिया। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। इसकी सूचना पाकर आसपास के गांवों से समुदाय विशेष के बड़ी लोग संख्या  मेंं पहुंच गए। इसके बाद इन लोगों ने जुलूस में शामिल पाहन सहित अन्य की जमकर पिटाई कर दी। इससे सभी के सिर फट गए। 

समुदाय विशेष के एक युवक ने पिस्तौल भी चमकाई

जुलूस में शामिल लोगों ने बताया कि मारपीट के दौरान समुदाय विशेष के एक युवक ने पिस्तौल भी चमकाई। इस घटना के विरोध में आदिवासी समाज के लोग धरने पर बैठ गए। इधर, पुलिस प्रशासन ने उनसे लिखित शिकायत मांगी है तथा आरोपियों पर कड़ी कारवाई का भरोसा दिया है।  देर शाम समाज के लोग अपने घर चले गए। लेकिन, इस घटना से आदिवासी समाज में जोरदार आक्रोश व्याप्त है।

देखिए, सरना झंडे को कैसे उखाड़ कर फेंक कर रही महिला



जुलूस में शामिल ने क्या बताया...

FIR Copy





Sarhul procession attacked in Pithoria, Sarna flag insulted, 4 including Pahan seriously injured

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने