बालू गांव से जुलूस लेकर आ रहे थे आदिवासी समाज के लोग
![]() |
इनसेट में दो घायल और घटनास्थल पर जुटी भीड़। |
कैसे हुआ विवाद
आदिवासी युवक-युवतियां नाचते-गाते सरना स्थल की ओर जा रहे थे। इसी बीच बाजा बंधे हुए वाहन समुदाय विशेष के कथित निशान में सट गया। एक युवक उसे हटा रहा था। इसी पर विवाद बढ़ गया। समुदाय विशेष के लोगों ने सरना झंडे को उखाड़ कर फेंक दिया। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। इसकी सूचना पाकर आसपास के गांवों से समुदाय विशेष के बड़ी लोग संख्या मेंं पहुंच गए। इसके बाद इन लोगों ने जुलूस में शामिल पाहन सहित अन्य की जमकर पिटाई कर दी। इससे सभी के सिर फट गए।
समुदाय विशेष के एक युवक ने पिस्तौल भी चमकाई
जुलूस में शामिल लोगों ने बताया कि मारपीट के दौरान समुदाय विशेष के एक युवक ने पिस्तौल भी चमकाई। इस घटना के विरोध में आदिवासी समाज के लोग धरने पर बैठ गए। इधर, पुलिस प्रशासन ने उनसे लिखित शिकायत मांगी है तथा आरोपियों पर कड़ी कारवाई का भरोसा दिया है। देर शाम समाज के लोग अपने घर चले गए। लेकिन, इस घटना से आदिवासी समाज में जोरदार आक्रोश व्याप्त है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.