बैठक में शामिल सेवार्थ संस्था के पदाधिकारी।
Deoghar : सेवार्थ संस्था की बैठक श्री श्याम कीर्तन मंडल के सभागार में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता साधना झा ने की। बैठक में सेवार्थ के द्वारा बाजला चौक स्थित अपोलो क्लिनिक में 11 मई को होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में 101 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य को सफल बनाने पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में तय हुआ है कि 27 अप्रैल को शहर के 12 स्थानों पर प्याऊ का उदघाटन किया जाएगा। संस्था के संयोजक प्रो. रामनंदन सिंह ने स्वागत भाषण दिया। अध्यक्ष पवन कुमार टमकोरिया ने दोनों कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सेवार्थ का गठन सेवा के लिए हुआ है, इसमें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें टी-शर्ट प्रदान किया जाएगा। साथ ही अतिथियों को फर्स्ट एड बॉक्स भी दिया जाएगा। अबतक 55 लोगों ने ब्लड डोनेट की स्वीकृति दी है। लेकिन इसे बढ़ा कर 101 यूनिट करना है। जन जागरण समिति कोलकाता द्वारा तीन प्याऊ खोलने की सहमति दी गई है। बैठक में अपोलो से आए प्रतिनिधि आदर्श राज का स्वागत मोमेंटो प्रदान कर किया गया। धन्यवाद भाषण सचिव मोनिका बरनवाल ने दिया। ब्लड डॉनेशन की मंच की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सचिव मोनिका बरनवाल को दी गई दी गई है। मौके पर डिप्टी मेयर नीतू देवी, रामसेवक गुंजन, रीता चौरसिया, डॉ. कुमारी स्नेहा लता, प्रेरणा गुप्ता, सुप्रिया गुप्ता, डॉ. इति कुमारी, शैलजा झा, अजीत केसरी, पल्लवी भारती, गोविंद अग्रवाल, दीपक सर्राफ, रवि कुमार, सूरज कुमार, बिट्टू राय, अभिषेक सूर्य, जगदीश मुंदड़ा, किरण चौबे, दिलीप हिसारिया मौजूद थे।
Sevaarth's blood donation camp on May 11, target of 101 units donation
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.