 |
योजना की जानकारी देते भुक्तभोगी |
तारकेश्वर महतो/ silli(ranchi) सिल्ली में मनरेगा योजना में काम किए बिना ही वेंडर और रोजगार सेवक द्वारा 77 हजार 124 रुपए की निकासी का आरोप लाभुक ने लगाया है। इसकी शिकायत लाभुक ने शनिवार को बीडीओ से की है। प्रखंड के तुनकु गांव के लाभुक नरहरि महतो ने प्रखंड कार्यालय में शिकायत करके इस मामले में जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2021/22 में लाभुक को एक गाय शेड निर्माण की स्वीकृति हुई थी लेकिन उसका काम हुआ नहीं वह इंतजार करता रहा कि उसका काम हो जाएगा। इसी बीच बाद के योजनाओं पर काम होने लगा तब उसने अपने योजना के बारे पड़ताल की तो उसे पता चला कि रोजगार सेवक मनोज और वेंडर नन्द किशोर महतो ने मिलकर योजना के 77 124 रुपए निकाल लिए है जबकि काम शुरू भी नहीं किया गया है।
बीपीओ को सौंपा जांच: बीडीओ
इस संबंध में बीडीओ अनिल कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा है कि लाभुक से मामले कि शिकायत मिलने के बाद इसे जांच करने के लिए बीपीओ को सौंप दिया गया है। इधर, बीपीओ सागर ने बताया है पैसे निकासी की शिकायत मिली है। लेकिन योजना का स्थल निरीक्षण अभी तक उन्होंने नहीं किया है। जांच के बाद ही कुछ बता सकते है।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.