 |
दुर्घटना स्थल पर लगी भीड़। |
Kanke (Ranchi) : पिठोरिया थाना क्षेत्र के पिठोरिया - चंदवे मुख्य मार्ग पर बालू गांव के समीप टंगरा मोड़ मंदिर के पास रविवार को हुए एक सड़क दुर्घटना में दो सगी बहनों और एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। एक हाइवा की चपेट में आने से अपाची बाइक संख्या जेएच01ईक्यू 9246 पर सवार तीनों की घटनास्थल पर ही दुःखद मौत हो गई। मृतक तीनों संबंधी थे तथा वे सभी रातू थाना क्षेत्र के जाड़ी गांव से एक शादी समारोह में शामिल होने पिठौरिया के ओयना गांव जा रहे थे। घटना शाम लगभग सवा पांच बजे घटी। मृतकों में नाबालिग सगी बहनें आफिया परवीन और आफरीन परवीन पिता स्व. मो हुसैन तथा उनका ममेरा भाई अशफाक अंसारी पिता स्व. एनामुल अंसारी शामिल है। घटना के बाद आसपास के कई गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों जुट गए। हाइवा संख्या जेएच10बीटी 6082 और चालक को पकड़ लिया। चालक शराब के नशे में था।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों में सड़क जाम कर दिया।
मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी हेडक्वार्टर एक अमर कुमार पांडेय और इंस्पेक्टर अभय कुमार ने स्थानीय लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया। भीड़ उनकी कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं थी। रात्रि 8:45 बजे डीएसपी अमर कुमार पांडे ने स्थानीय लोगों की मांग के अनुरूप नियम अनुसार कार्रवाई करने का लिखित आश्वासन दिया। उन्होंने लोगों द्वारा सभी मृतक परिवार के एक- एक सदस्य को सरकारी नौकरी, 50-50 लाख की मुआवजा राशि तथा वाहन चालक एवं वाहन मालिक पर त्वरित करवाई, स्पीड ब्रेकर लगाने आदि मांगों पर सकारात्मक पहल करने की बात कही। कहा कि दुर्घटना बीमा के तहत अधिकतम मुआवजा राशि के भुगतान के लिए भी प्रशासन पहल करेगा। वहीं वाहन मालिक से भी पीड़ित परिवार के सदस्यों को अधिकतक सहयोग राशि दिलाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया। इसके बाद रात्रि नौ बजे सड़क जाम हटा तथा मृतकों के शवों को रिम्स भेजा गया। बताते चलें इस मार्ग पर पूरे दिन भारी वाहनों का आवागमन होता है, जिनमें बालू और ईंट लदे ट्रक की संख्या ज्यादा होती है। डीएसपी ने दिन में इनपर भारी वाहनों की नो इंट्री का सुझाव दिया लेकिन कारोबार और विकास कार्यों का हवाला देकर लोगों ने इसको अस्वीकार कर दिया। रात करीब 8.50 बजे डीएसपी अमर कुमार पांडेय द्वारा लिखित आश्वासन के बाद सड़क दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया, आवागमन सामान्य हो गया ।
डीएसपी ने लोगों को दिया आश्वासन
Three people including two sisters died in a road accident, angry locals blocked the road
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.