GA4-314340326 तिसरी प्रखंड-अंचल कार्यालय पर किजपा का कब्जा, काम ठप

तिसरी प्रखंड-अंचल कार्यालय पर किजपा का कब्जा, काम ठप

* 2 दिनों से अधिकारी-कर्मियों को नहीं दी गई घुसने, सीओ-बीडीओ नहीं जा रहे कार्यालय 
* एसडीपीओ, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी ने किया समझाने का प्रयास, नहीं माने धरनार्थी 
* रोज ऑफिस के बाहर चक्कर लगाकर बेरंग लौट रहे कर्मी, कामकाज ठप 
* रजिस्टर टू की लेने को लेकर धरने पर बैठे, किजपा ने मेन गेट कर रखा है अवरुद्ध 

आंदोलनकारियों को समझाती पुलिस।

Giridih : रजिस्टर 2 की प्रमाणित प्रतिलिपि को लेकर सप्ताह भर से तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान जनता पार्टी के लोगों ने पिछले दो दिनों से प्रखंड सह अंचल कार्यालय में  किसी भी कर्मी को घुसने नहीं दिया है। जिसके कारण दो दिनों से प्रखंड सह अंचल कार्यालय का कार्य पूरी तरह से ठप है। कई कर्मी 11 बजे ऑफिस के बाहर जाकर कुछ देर इंतजार करते हैं फिर बेरंग वापस घर लौट जा रहे हैं। वहीं अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी भी स्वयं कार्यालय नहीं जा रहे हैं। यूं कहे तो तिसरी का प्रखंड सह अंचल कार्यालय किसान जनता पार्टी के कब्जे में दिखाई दे रहा है। प्रखंड के सबसे बड़े कार्यालय में उसके ही कर्मियों को नहीं घुसने देना प्रशासन पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। हालांकि, बुधवार की शाम खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर पासकल टोप्पो और थाना प्रभारी रंजय कुमार ने एक बार फिर उन्हें समझाने का प्रयास किया और गेट जाम हटाने की बात कही लेकिन वे नहीं माने और मेन गेट को जाम ही रखा। वहीं दो दिनों से कार्यालय का कार्य ठप रहने के कारण आम जनता भी परेशान है तो प्रशासन की ओर से इसपर अबतक कोई सार्थक पहल नहीं की गई है। बता दे कि किसान जनता पार्टी रजिस्टर टू की सत्यापित प्रतिलिपि की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रही है। उनके मुताबिक झारखंड हाईकोर्ट के रिट याचिका संख्या 5925/2022 में पारित आदेश और गिरिडीह के अपर सम्हर्ता के निर्देश पर प्रतिलिपि के लिए दो-दो बार शुल्क जमा कर दिया गया है बावजूद इसके उन्हें रजिस्टर टू की प्रतिलिपि नहीं दी जा रही। इसको लेकर किजपा  के दर्जनों महिला व पुरुषों ने पहले तिसरी में 16 दिनों तक अनिश्चितकालीन धरना दिया, फिर जिला मुख्यालय में भी धरना दिया। जिसके बाद दो दफा सड़क जाम किया गया फिर भी प्रतिलिपि नहीं मिलने पर अंततः वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। ख़बर बनाए जाने तक की स्थिति यही थी।




Tisri block- Circle office captured by KIJP, work stopped

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم