GA4-314340326 अग्निवीर बनने के लिए अब 25 अप्रैल तक ऑनलाइन करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

अग्निवीर बनने के लिए अब 25 अप्रैल तक ऑनलाइन करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

* भारतीय सेना में भर्ती के लिए झारखंड के सभी 24 जिलों के निवासी कर सकते हैं आवेदन

Ranchi :  झारखंड के सभी 24 जिलों के युवक-युवतियों के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि 10 अप्रैल से बढ़ाकर 25 अप्रैल तक कर दी गई है। रजिस्ट्रेश प्रक्रिया 12 मार्च को शुरू हुई थी। अग्निवीर जनरल ड्यूटी (पुरुष और महिला), अग्निवीर क्लर्क / स्टोरकीपर, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं और अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं श्रेणियों के लिए अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण खुला है। आयु की गणना 01 अक्टूबर 2025 से की जाएगी। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को www.joinindianarmy.nic.in पर लॉगइन करना होगा। अपनी पात्रता की स्थिति की जांच करनी होगी और अपना प्रोफ़ाइल बनाना होगा। उम्मीदवार अपनी पात्रता के आधार पर किसी भी दो श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवार द्वारा प्रति आवेदक 250/- रुपए का परीक्षा शुल्क देना होगा। भुगतान एचडीएफसी पोर्टल के जरिए पेमेंट गेटवे सुविधा पर एक लिंक के माध्यम से मेस्ट्रो, मास्टर कार्ड, वीज़ा, सभी प्रमुख बैंकों के क्रेडिट और डेबिट दोनों रूपे कार्ड, एचडीएफसी और अन्य बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के पांच विकल्प बताने होंगे। एनिमेटेड वीडियो 'पंजीकरण कैसे करें' और 'ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस परीक्षा के लिए कैसे उपस्थित हों' मॉक टेस्ट सहित यह जानकारी www.joinindianarmy.nic.in (JIA) पर उपलब्ध है। ऑनलाइन पंजीकरण और ऑनलाइन आवेदन के लिए, उम्मीदवारों को सेना भर्ती कार्यालय, रांची में कार्य दिवसों में 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हेल्पलाइन नंबर 0651-2332349 और ईमेल rupal.340h@nic.in के माध्यम से सहायता प्रदान की जाएगी।डुप्लिकेट / अधूरे / गलत तरीके से भरे गए आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने आधार कार्ड को डिजिलॉकर से लिंक करना होगा। उम्मीदवार के पास आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर और एक सक्रिय ई-मेल आईडी होनी चाहिए। आईटीआई डिप्लोमा/पॉलिटेक्निक डिप्लोमा/एनसीसी प्रमाण पत्र/स्पोर्ट्स प्रमाण पत्र धारकों को अधिकतम बोनस दिया जाएगा। भर्ती के किसी भी चरण में फर्जी प्रमाण पत्र/फर्जी दावे पेश करने वाले उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। दलालों के झांसे में न आएं। भारतीय सेना में भर्ती पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है। ऑनलाइन कॉमन प्रवेश परीक्षा जून में हो सकती है। 


To become an Agniveer, you can now register online till April 25


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم