silli(ranchi) सिल्ली मुरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे रामनवमी का त्यौहार रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विभिन्न हनुमान मंदिरों मे पूजा अर्चना की गई। अखाड़ों में लाठी एवं पारंपरिक हथियारों का हैरतअंगेज करतब का प्रदर्शन किया गया जहां पुर्व जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहु, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने भी मंदिर में माथा टेक प्रसाद ग्रहण किया एवं खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखा और उनका हौंसला बढ़ाया। वहीं देर शाम भव्य जुलूस के साथ झांकी भी निकाली गई।महावीर सेवक संघ सोनार टोला, रामसेवक संघ रजक टोला, न्यू स्टार महावीर पूजा समिति निचे टोला, वीर बजरंग संघ रूगड़ी टोला के द्वारा झांकी के साथ भव्य जुलूस निकाला। जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। सिल्ली के विभिन्न गलियों से होते हुए झांकी सिल्ली मेन रोड में पहुंची।
.jpeg) |
|
भगवा ध्वज तथा भव्य झांकियों के साथ निकले इन महावीरी जुलूसों में लाठी एवं पारंपरिक हथियारों का भी जमकर प्रदर्शन हुआ। साथ ही जगह जगह पर समाजिक संगठनों ने झांकी का स्वागत किया। वही जय माता दी यात्रा मंच एवं यूथ कमेटी के तत्वाधान में अलग अलग जगहों पर मिलन समारोह आयोजित किया गया जहां विभिन्न अखाड़ों से आई झांकियों का स्वागत किया गया। साथ ही जय माता दी यात्रा मंच के संतोष साव चिंटू साव एवं अन्य सदस्यों ने सभी अखाड़ों को ट्राफी देकर एवं यूथ कमेटी के बंटु गुप्ता एवं अन्य सदस्यों ने अखाड़ों को तलवार देकर सम्मान किया गया। वहीं विभिन्न संगठनों ने लोगों के बीच चना गुड़ एवं शरबत का वितरण किया गया। इस दौरान सिल्ली के थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल गश्त करते रहे। जगह जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.