GA4-314340326 कांके में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

कांके में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते लोग।

Kanke (Ranchi): ब्लॉक चौक अरसंडे कांके में गुरुवार को आतंकवादियों के हमले में पहलगाम में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। निर्दोष लोगों को उनका धर्म पूछ कर गोली मारने की सभी ने कड़ी निंदा की। भारत सरकार से आतंकवादियों और उनके आका पाकिस्तान सरकार को करारा जवाब देने की मांग की। इस रोष प्रदर्शन और श्रद्धांजलि कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रबुद्ध गणमान्य लोग, समाजसेवी, दुकानदार एवं आम लोग शामिल हुए। इसमें समाजसेवी चंद्रदीप कुमार, प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष सोमा उरांव , नीरज यादव , राम सिंह, मनोज सिंह, गौतम , संदीप, काजू डे, गौतम, रमन , रतन , अमित, अंकित ,सोनू ,रोशन,अर्जुन पाहन, सुकरा पाहन, मोहन, राजेश, चंदन एवं सैंकड़ों लोग उपस्थित हुए।          फोटो : पहलगाम हमले के विरोध में ब्लॉक चौक कांके में प्रदर्शन करते लोग।





Tribute paid to those killed in Pahalgam attack in Kanke

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم