![]() |
सीएम हेमंत सोरेन। |
Ranchi : झारखंड में अब सरहुल पर दो दिन का राजकीय अवकाश रहेगा। इस साल से इसकी शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरहुल के अवसर पर मंगलवार दोपहर बजे सरहुल गिफ्ट के तौर पर राज्यवासियों को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने अकाउंट से एक पोस्ट डाला है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पिछले कई वर्षों से सरहुल के अवसर पर दो दिन के राजकीय अवकाश की मांग की जा रही थी। आदिवासी समाज के इस महा पावन पर्व के महत्व को देखते हुए, मैंने इस वर्ष से दो दिन का राजकीय अवकाश घोषित किया है। झारखंड की संस्कृति एवं परंपराओं की गौरवशाली धरोहर को हम सहेजते आए हैं और सदैव सहेजेंगे।
X पर सीएम को पोस्ट
Two days holiday on Sarhul in Jharkhand, CM gave information
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.