GA4-314340326 सिल्ली में दो युवकों ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, पीड़िता की हालत नाजुक

सिल्ली में दो युवकों ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, पीड़िता की हालत नाजुक


Silli (Ranchi) :  सिल्ली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म की घटना घटी है। पीड़िता की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। वह पिछले 48 घंटे से जिंदगी और मौत से जूझ रही है। सिंगपुर नर्सिंग होम में उसका इलाज चल रहा है। घटना 1 अप्रैल की है, लेकिन पुलिस प्रशासन ने मामले को दबाने का प्रयास किया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ऊपर के अफसरों को घटना की सूचना दी। ऊपर से जब दबाव पड़ा, तब जाकर सिल्ली थाने की पुलिस हड़कत में आई। सिंगपुर नर्सिंग होम में इलाज करा रही पीड़िता का बयान दर्ज दर्ज करने पहुंची। पीड़िता की मां ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। घटना से पीड़िता के पिता सदमे में हैं। कुछ बोल नहीं पा रहे हैं। 

पहले मोबाइल मांगा, फिर कुछ दूर बढ़ने पर पकड़ लिया

पीड़िता ने अपने बायन ने बताया कि 1 अप्रैल को दिन के लगभग 10 बजे वह गांव के पास ही स्वर्णरेखा नदी में नहाने जा रही थी। सुंडील स्कूल से आगे बढ़ने के बाद गांव के ही राखाल गोस्वामी का बेटा पुतरा गोस्वामी ने उससे मोबाइल मांगा। उसके फोन से पुतरा ने किसी को फोन करके कुछ लाने को कहा। इसके बाद जब वह अपना लेकर आगे बढ़ी, तो पीछे से पुतरा ने उसे पकड़ लिया और कुछ पिला दिया। इसी बीच उसका दोस्त भी पहुंचा। वह चीखने-चिल्लाने लगी, तो दोनों ने उसका हाथ पकड़कर एंठ दिया और मुंह में रुमाल ठूंस दिया। इसके बाद नदी के पास स्थित पला जंगल में ले जाकर दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। जिससे वह बेहोश हो गई।

मजदूरी करने गए थे माता-पति  

पीड़िता की मां ने बताया कि घटना के दिन वह और उसके पति अलग-अलग जगह मजदूरी करने गए थे। दोपहर को घर लौटने पर ग्रामीणों ने सूचना दी कि बेटी नदी नहाने गई थी, जो अब तक वापस नहीं लौटी है। इसके बाद वे लगो खोजबीन करने नदी गए। काफी खोजबीन के बाद भी जब कुछ नहीं चला। इसी बीच पास के गांव के लोगों ने बताया कि पलाश जंगल में एक बच्ची बेहोश पड़ी हुई है। किसी तरह लोगों की सहायता से उसे वहां से उठाकर शाम में घर लाया गया। लेकिन, वह कुछ भी बता नहीं पा रही थी, इस कारण अगले दिन (2 अप्रैल) सिल्ली थाना लेकर
पहुंचे। लेकिन, पुलिस ने पहले इलाज कराने की सलाह दी। इसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे सिंगपुर नर्सिंग होम ले गए। जहां दो दिनों तक बेहोश रहने के बाद शुक्रवार को पुलिस के समक्ष पीड़िता ने अपना बयान दर्ज कराया। इधर, सिंहपुर नर्सिंग होम के संचालक और पीड़िता का इलाज कर रहे डॉ. रमनेश प्रसाद ने बताया कि बच्ची अब पहले से बेहतर है, जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।



Two youths raped a minor in Silli, the victim is in critical condition

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم