* डीसी ने की समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा
* जिले में बनेंगे नए आंगनबाड़ी केंद्र, डीसी ने दिया स्थल चिह्नित करने का निर्देश
![]() |
देवघर उपायुक्त विशाल सागर। |
इन योजनाओं की हुई समीक्षा
समीक्षा के क्रम में सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, पोषाहार वितरण, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, टीएचआर वितरण, बच्चों व महिलाओं को टीकाकरण तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के साथ-साथ सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षकों को कड़े शब्दों में निदेशित किया कि जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए शत प्रतिशत कार्यों का पालन सुनिश्चित करें। साथ ही डीसी ने जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को ससमय खोलने एवं सेविका, सहिया द्वारा किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण व क्षेत्र भ्रमण सुनिश्चित करें। समाज कल्याण से संचालित विभिन्न योजनाओं के शिथिलता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीसी ने संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्यशैली के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि महिलाओं एवं बच्चों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से मिल सके। साथ हीं समाज कल्याण द्वारा जिला, प्रखण्ड व पंचायत स्तर पर किये जाने वाले कार्यों पर रोष प्रकट करते डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में आंगनबाड़ी डिजिटाइजेशन को लेकर बच्चों की दी जा रही सुविधा की वस्तुस्थिति को जांच कर उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सरिता भारती, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सभी महिला पर्यवेक्षक एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
👉 काम की खबर : पानी-बिजली की समस्या है तो इन्हें फोन करें
Vacant posts of Sevika-Sahiya will be filled soon in Deoghar district
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.