GA4-314340326 उपलब्धि: बूटी मोड़ के विद्यांशु झा ने यूपीएससी परीक्षा में लाया 59वां रेंक

उपलब्धि: बूटी मोड़ के विद्यांशु झा ने यूपीएससी परीक्षा में लाया 59वां रेंक

अपने माता पिता के साथ विद्यांशु
अनिल कुमार चौधरी/ angara(ranchi)  बूटी मोड़ के न्यू नगर निवासी विद्यांशु झा ने मंगलवार को घोषित यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन(यूपीएससी) द्वारा आयोजित सीएसई परीक्षा 2024 में सफलता हासिल करते हुए पूरे देश में 59वां रैंक हासिल किया। विद्यांशु शेखर झा, पिता-सुशील कुमार झा, माता- विद्या झा के पुत्र है। विद्यांशु ने यूपीएससी द्वारा आयोजित आईएफएस (आईएफएस) परीक्षा 2023 में पूरे देश में पांचवी रैंक भी प्राप्त की थी। और वर्तमान में वे इसका ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे है। उन्होंने यूपीएससी 2022 सिविल सेवा परीक्षा भी पास किया था जिसमें उन्हें डानिक्स कैडर में (एसडीएम) पूर्वी दिल्ली मिला था।

विद्यांशु झा
विद्यांशु ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल, बरियातु, रांची से की है। उन्होंने वीआईटी वेल्लोर तामिलन से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की। विद्यांशु के पिता सुशील झा एक एनजीओ चलाते है जिसका नाम 'आइडिया' है। उनकी मां पूर्व शिक्षिका हैं। उनकी छोटी बहन डॉ. जागृति झा है जिन्होंने एम्स जोधपुर से एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद वर्तमान में यूनिवर्सिटी ऑफ कनेक्टिकट से एमडी की पढ़ाई कर रहीं है। उनका परिवार और समाज उनकी मेहनत और दृढ़ इच्छाशक्ति के परिणामों से उत्साहित है।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم