.jpeg) |
गिरफतार बकरी चोर |
angara(ranchi) अनगड़ा थाना क्षेत्र के चमघटी से स्कूटी में बकरी चोरी कर भाग रहे दो चोर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए चोर अजहर इमाम, पिता अली इमाम और इरसाद अंसारी, पिता असलम अंसारी दोनों कांटाटोली रांची के रहने वाले है। शुक्रवार को दोनों आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी हीरालाल शाह ने बताया कि गुरुवार की शाम चमघाटी में चर रहे दो बकरी को दोनों आरोपित अपने स्कूटी में चोरी कर भाग रहे थे, इसी दौरान वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों ने दोनों को बकरी उठाते देख लिया। शोर मचाने पर दोनों आरोपी बकरी को छोड़कर भागने लगे। गांव के युवकों ने पीछा कर दोनों चोर को गेतलसूद में पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया।
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.