GA4-314340326 सरकारी भूखंड पर कब्जे का ग्रामीणों ने किया विरोध, सरना झंडा गाड़ा, गांव की संपत्ति घोषित

सरकारी भूखंड पर कब्जे का ग्रामीणों ने किया विरोध, सरना झंडा गाड़ा, गांव की संपत्ति घोषित

सरकारी भूखंड पर सरना झंडा गाड़्कर गांव की संपति घोषित करते पाहन
angara(ranchi)  अनगड़ा प्रखंड के हेसल रिंग रोड किनारे स्थित बेशकीमती  सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग करके बेचे जाने की कवायद का मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध किया। इस मामले को लेकर अनगड़ा थाना को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर करवाई की मांग की है। इधर ग्रामीणों ने गांव के पाहन प्रदीप पाहन के नेतृत्व में प्लॉटिंग किए गए भूखंड पर सरना झंडा गाड़कर पूजा किया। सामूहिक संकल्प लेकर सरकारी भूखंड पर अवैध कब्जे का विरोध किया। इसके लिए आंदोलन चलाने का आह्वान किया गया। बाद में ग्रामीणों का साथ देने पूर्व विधायक रामकुमार पाहन भी पहुंचे। पूजा के बाद उक्त भूखंड को गांव की संपत्ति घोषित की गई। ग्रामीणों ने सरकारी भूखंड पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी करवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। रामकुमार पाहन ने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का विरोध किया जाएगा। प्रदीप पाहन ने कहा कि सरहुल के बाद अवैध कब्जे के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा। 

इसी सरकारी भूखंड पर जमीन दलालों की नजर
ज्ञापन में कहा गया कि हेंसल मौजा का खाता नंबर 305 प्लॉट नंबर 4279, 4603 भूखंड गैर मजरूआ नेचर की भूमि है। इसपर कुछ जमीन दलालों की नजर है। गौरतलब बात तो यह है कि इस भूखंड का कुछ हिस्सा रिंग रोड ने अधिग्रहित किया है। विरोध प्रदर्शन में विष्णु महतो, रामेश्वर महतो,  आशाराम महली, सिकन्दर महली, मनोज महतो, नारायण महतो, शिवा महली, राजेंद्र महतो, अजय महतो सहित अन्य शामिल हुए।

वीडीओ देखे..

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

أحدث أقدم