* नगर आयुक्त ने लिया यात्री सुविधाओं का जायजा
![]() |
आईएसबीटी का निरीक्षण करते नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा। |
Deoghar : पुराना मीना बाजार का प्राइवेट बस स्टैंड बंद होगा और 10 अप्रैल से सारे प्राइवेट बसों का परिचालन बाघमारा स्थित आईएसबीटी से होगा। इसकी तैयारी निगम की पूरी कर ली है। मंगलवार को नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने पुराना मीना बाजार के बस स्टैंड के साथ-साथ बाघमारा स्थित नए बस स्टैंड का जायजा लिया। इस दौरान नगर आयुक्त ने नए बस स्टैंड में शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, प्रतीक्षालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं की जांच की। साथ ही, यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यातायात नियंत्रण के लिए विशेष इंतजाम
नगर आयुक्त ने बताया कि नए बस स्टैंड के शुरूआती दिनों में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए डीसी से अनुरोध किया गया है कि पुराना मीना बाजार स्थित पुराने बस स्टैंड के साथ-साथ, रांगा मोड़, बैजनाथपुर चौक और कुंडा मोड़ जैसे संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती तीनों शिफ्ट की जाए, ताकि बसों का आवागमन बिना किसी रुकावट के सुचारू रूप से चल सके। अब तक पुराना मीना बाजार स्थित पुराने बस स्टैंड से बसें संचालित होती थीं, लेकिन 10 अप्रैल से सभी तरह की बसें बाघमारा आईएसबीटी से चलेगी। इससे शहर के बीचोंबीच होने वाले ट्रैफिक जाम में कमी आने की उम्मीद है। नगर आयुक्त ने कहा कि बस बस स्टैंड यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा और शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगा। निगम ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली है, ताकि 10 अप्रैल से बसों का संचालन बिना किसी समस्या के शुरू हो सके। इस नए टर्मिनल के संचालन से देवघर के सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में एक बड़ा सुधार होने की उम्मीद है।
Deoghar: Old Meena Bazaar's private bus stand will be closed, buses will operate from Baghmara from 10
إرسال تعليق
please do not enter any spam link in the comment box.